गोपालगंज. केंद्रीय विद्यालय गोपालगंज में सत्र 2025-26 के लिए वाणिज्य संकाय के कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. सीबीएसई अथवा बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण वे छात्र, जिन्होंने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई तक है. छात्र, विद्यालय की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंगे. इसके बाद आवेदन को पूर्ण रूप से भर कर कुछ आवश्यक कागजात के साथ कॉलेज में जमा करना होगा. आवेदन के साथ छात्रों को कक्षा 10वीं का अंकपत्र (डिजीलॉकर से डाउनलोड) तथा अभिभावक का सर्विस सर्टिफिकेट संलग्न करना होगा.
केवी के छात्रों को प्राथमिकता, फिर मेरिट लिस्ट से चयन
विद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पहले केन्द्रीय विद्यालय गोपालगंज के 10वीं उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद शेष रिक्त सीटों पर बाहरी अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10वीं के मेरिट के आधार पर किया जायेगा. मेरिट लिस्ट छात्रों के 10वीं कक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार किया जायेगा.कॉमर्स के 12वीं कक्षा में भी सीट है खाली, करें आवेदन
विद्यालय की कक्षा 12वीं (वाणिज्य) में भी कुछ स्थान रिक्त हैं. सीबीएसइ के अन्य विद्यालयों में पंजीकृत ऐसे छात्र जो वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत हैं, वे भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यालय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है