24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर ताजिया तैयार करने में जुटे रहे कलाकार, सौहार्द में जुलूस निकालने की तैयारी

उचकागांव. संघर्ष और कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में युवक आकर्षक ताजिया निर्माण में जुटे हैं, जबकि कई जगह कलाकारों से ताजिया बनवाया जा रहा है.

उचकागांव. संघर्ष और कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में युवक आकर्षक ताजिया निर्माण में जुटे हैं, जबकि कई जगह कलाकारों से ताजिया बनवाया जा रहा है. धार्मिक उलेमा और समाज के अग्रणी लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी संवेदनशील इलाकों में शांति समिति की बैठक कर आपसी भाईचारे की अपील कर रहे हैं. वहीं समाज के प्रबुद्ध लोग और सामाजिक संगठन युवाओं को पर्व शांति व समरसता से मनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

अलग-अलग जगहों पर होता है ताजिया मेले का आयोजन

मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे मेले जैसा दृश्य देखने को मिलता है. मीरगंज थाने के लाइन बाजार, बड़कागांव, फतेहपुर आदि में ताजिया मिलान होता है. वहीं, उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका सांखे, दहीभाता, बंकीखाल, उजरा नारायणपुर सहित कई जगहों पर भी मेले का नजारा देखने को मिलता है. इन इलाकों में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की खासकर अधिक भीड़ रहती है.

मीरगंज में की गयी शांति समिति की बैठक

मुहर्रम पर्व को लेकर मीरगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, सीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, उपसभापति धनंजय यादव एवं सभापति प्रतिनिधि अरुण केसरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. अधिकारियों ने लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. साथ ही जुलूस के दौरान धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर रोक तथा लाइसेंस संबंधित नियमों की जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel