कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलही खास गांव में जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित राजकोकिल तिवारी ने दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पूर्वजों के नाम से वर्ष 1928 में रजिस्ट्री की गयी जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर एक फर्जी बैनामा तैयार किया गया. आरोप है कि मुन्ना तिवारी व रामनारायण तिवारी ने पुराने दस्तावेज से दो हकदारों के नाम हटा दिया और सिर्फ एक व्यक्ति का नाम दिखाकर अपने पक्ष में नयी जमाबंदी करा ली. 10 मई 2025 को उक्त जमीन पर जबरन कब्जे की भी कोशिश की गयी. विरोध करने पर पीड़ित को जाली दस्तावेज की फोटो कॉपी दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है