हथुआ. ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका उद्देश्य भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन और मनोबल बढ़ाना था. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गयी निर्णायक और साहसिक कार्रवाई के समर्थन और सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के आह्वान पर शनिवार को हथुआ में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा हथुआ गोपाल मंदिर से आइटीआइ मोड़, थाना मोड़, जिलेबिया मोड़, दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड से होती हुई गोपाल मंदिर में सम्पन्न की गयी. तिरंगों के साथ रैली में शामिल देश भक्त ने हिन्दुस्तान और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये. सारण विभाग मंत्री सोनू बाबा ने कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है. इसकी रक्षा के लिए हम भारतीय अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने जो परिस्थिति है, उसमें हमारी सेना आतंकवादियों का गढ़ बन चुके पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है. देशभक्त, थल, वायु सेना के सैनिकों को सैल्यूट करते हैं. हमें विश्वास है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारी जीत होगी. पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा है. विभाग मंत्री सोनू बाबा ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के घर में घुसकर उसकी करतूतों का हिसाब चुकता कर रही है. मौके पर जिला अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस उपाध्याय,अर्जुन पंडित, मंटू मोदनवाल, मनीष सिंह, रूपेश पंडित, भोला राय, अजय शर्मा, कमल पटेल, विकास सिंह, राहुल देव, गोविंद कुमार, पुरुषोत्तम तिवारी, सूरज कुमार, भुलाई सिंह, कन्हैया पंडित, पवन तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है