22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: सावन में फिर डराने लगी गंडक की लहरें, गोपालगंज के दियारा क्षेत्र में कटाव का खतरा बढ़ा

Bihar Flood Alert : गोपालगंज जिले में गंडक नदी के जलस्तर में अचानक आई तेजी ने कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. तटबंधों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने अलर्ट मोड में टीमें तैनात कर दी हैं.

Bihar Flood Alert : सावन की शुरुआत के साथ ही गंडक नदी एक बार फिर बिहार में दियारे के लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई है. नदी का जलस्तर बीते दिनों 1.23 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया था. हालांकि अब यह घटकर 80 हजार क्यूसेक से नीचे बह रही है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति तटवर्ती इलाकों में कटाव के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जाती है.

69200 क्यूसेक डिस्चार्ज, 43 गांव खतरे की जद में

वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में सोमवार को 69,200 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. प्रशासन का मानना है कि जैसे ही यह आंकड़ा 1.5 लाख क्यूसेक के पार जाता है, बाढ़ का पानी गोपालगंज के लगभग 43 गांवों में फैल सकता है, जो नदी और बांध के बीच बसे हुए हैं.

पुरवा हवा से लहरें तेज, कटाव का बढ़ा खतरा

सावन की पुरवा हवा भी नदी के लहरों को तेज कर रही है, जिससे नदी का मिजाज और भी खतरनाक हो गया है. इसी का असर दीपऊ-पकड़ी और विशुनपुर-अहिरौली दान बांधों पर देखने को मिला, जहां शुरुआती कटाव शुरू हो चुका था. जल संसाधन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कटाव को नियंत्रित किया और अब इंजीनियरों की टीम हाई अलर्ट मोड में निगरानी कर रही है.

निमुईया पंचायत में तटबंध निरीक्षण, हल्का कटाव दर्ज

मांझा प्रखंड के निमुईया पंचायत में सोमवार को BDO विनीत कुमार और सीओ मुन्ना कुमार ने कटाव की सूचना पर स्थल निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर तटबंध में हल्का कटाव देखा गया है, जिसकी जानकारी तुरंत बाढ़ नियंत्रण विभाग को भेज दी गई है.

जिले के सभी तटबंध सुरक्षित कार्यपालक अभियंता

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि जिले के सभी तटबंध वर्तमान में सुरक्षित हैं, हालांकि लगातार निगरानी जारी है. विशंभरपुर में नदी फिलहाल खतरे के निशान से 91 सेमी नीचे और डुमरिया में 24 सेमी नीचे बह रही है.

Also Read: बिहार से अगवा कर नाबालिगों को राजस्थान में बेचते थे, मानव तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel