23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में इंजीनियर रहे मीटिंग से गायब, डीएम ने किया जवाब-तलब

Bihar News: गोपालगंज में विभिन्न कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में इंजीनियर गायब रहे, जिससे डीएम ने नराजगी दिखावते हुए जवाब-तलब किया है.

Bihar News: गोपालगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में सात निश्चय, जल-जीवन-हरियाली सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 2240 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें अब तक अप्रैल माह में 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि समयबद्ध कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाये. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा में बताया गया कि गोपालगंज राज्य में सातवें स्थान पर है. नेट योजना के अंतर्गत के-वाइपी में प्रशिक्षणरत बच्चों को भी योजना से जोड़ने और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये.

बैठक में अनुपस्थिति पर मांगा गया स्पष्टीकरण

कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले की रैंकिंग राज्य में छठे स्थान पर है. हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता की बैठक में अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया. योजना के फेज-2 में 140 हेक्टेयर लक्ष्य में से अब तक 135 हेक्टेयर लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. हर घर नल का जल (ग्रामीण) योजना के अनुरक्षण कार्य की समीक्षा में जिले की रैंक 21 आने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. 2933 लक्ष्यों में से 1753 पूर्ण हो चुके हैं. शेष 1180 के लिए 25 योजनाओं के माध्यम से कार्य जारी है, जिनमें से 19 स्थानों पर लगभग कार्य पूरा हो चुका है. डीएम ने 30 मई तक सभी कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

गांव में सोलर लाइट को लगाने का आदेश

सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट की समीक्षा में पाया गया कि जिले का रैंक 10 है. 22260 लगायी जा चुकी हैं, 1170 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के कुल 24 हजार पूर्ण करना सुनिश्चित करें. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) की समीक्षा में पाया गया कि इसमें जिले का रैंक 18 है. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) के अनुरक्षण में उपभोक्ता शुल्क वसूली बहुत कम पायी गयी, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रदेश स्तर पर बेहतर वसूली करने वाले जिलों के बराबर उपभोक्ता शुल्क वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कटिया को निर्देश दिया गया.

चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण कराये

ग्रामीण विकास विभाग के जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा में पाया गया कि जिले का रैंक 22 है. डीएम द्वारा वाटर बॉडीज एनक्रोचमेंट यथा तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक जल संसाधन संरचनाओं, यथा तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं को चिह्नित कर उनके जीर्णोद्धार, सोख्ता निर्माण, मनरेगा के तहत चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण, नये जल स्रोतों के निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये.

कार्यपालक अभियंता से जवाब-तलब

सार्वजनिक भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना के निर्माण की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता वीसीडी के अनुपस्थित रहने पर उन्हें स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये गये. वन विभाग द्वारा पौधारोपण की समीक्षा में बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य 26 लाख 10000 में संतोषजनक उपलब्धि पाई गई है, परंतु उसकी प्रविष्टि नहीं होने पर स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये गये.

टपकन सिंचाई योजना जिले का टॉप 5 रैंक

टपकन सिंचाई योजना की समीक्षा में जिले का टॉप 5 रैंक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें. सौर ऊर्जा उपयोग प्रोत्साहन योजना में तीन योजनाओं के पूर्ण होने पर डीएम द्वारा अगले माह तक शेष योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. संबंधित बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, निदेशक डीआरडीए राकेश चौबे, जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार, आइसीसी प्रबंधक मणिकांत, डीएम जल जीवन हरियाली अंकित श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित तकनीकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Also Read: Bihar Train: सैर की चाह सफर बनी टेंशन, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, विमान किराया में लगी आग

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel