21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में HIV का खतरा बढ़ा, 228 नए मरीजों ने बढ़ाई चिंता

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में एचआईवी(HIV) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल 2024 से लेकर अक्टूबर 2024 तक छह महीनों में 228 नए मरीजों की पहचान की गई है.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में एचआईवी(HIV) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल 2024 से लेकर अक्टूबर 2024 तक छह महीनों में 228 नए मरीजों की पहचान की गई है. इस दौरान जिले में कुल 3200 मरीज ऐसे हैं, जो एआरटी सेंटर से नियमित रूप से इलाज और दवाइयां ले रहे हैं.

पिछले छह महीनों में 228 नए संक्रमित मामले सामने आए

सदर अस्पताल गोपालगंज के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के अनुसार, मरीजों की संख्या में यह वृद्धि चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में 228 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, और अस्पताल में HIV संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग और दवा वितरण की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे समय-समय पर अपनी जांच करवाएं, ताकि संक्रमण का जल्द पता चल सके और इलाज में कोई देरी न हो.

भविष्य में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है

हालांकि, जिले में जांच की संख्या में कमी देखी जा रही है, जो कि एक बड़ी समस्या बन सकती है. यदि लोग जांच के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तो भविष्य में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. इसी बीच, राज्य में HIV संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावत, जनसुराज प्रवक्ता ने 200 कार्यकर्ताओं के साथ दिया इस्तीफा

बिहार के अन्य जिलों में भी HIV संक्रमित मरीज मिले

बिहार के अन्य जिलों में भी एचआईवी संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, और प्रदेश में HIV संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 3,583 से अधिक हो गई है. इस मामले में पश्चिम चंपारण जिले का बेतिया सबसे प्रभावित रहा है, जहां सबसे अधिक HIV संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel