सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार स्थित एक स्थान पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सासामुसा मंडल के मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार ने विकास की नयी ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, चाहे वह बिजली, सड़क, या प्रति व्यक्ति आय का मामला हो. एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर मंगलराज की ओर अग्रसर किया है. जिला सह-मंत्री चंदन तिवारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ सशक्तीकरण अभियान को प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करना है और बीएलए 2 की नियुक्ति सुनिश्चित करनी है, ताकि पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत हो सके. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश मांझी ने की. बैठक में जिला सह-मंत्री चंदन तिवारी, नगावली तिवारी, मंडल महामंत्री नागेंद्र शर्मा, मोहन गुप्ता, विभा देवी, ओमप्रकाश राम, हरदेव राम, शैलेश चौबे, मनीष मिश्रा, राहुल कुशवाहा, प्रभुनाथ शर्मा, हृदया कुशवाहा, दिनेश सिंह, जमाल अहमद, सरवर खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है