फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पट्टी गांव में बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह प्राथमिकी सवनही पट्टी गांव निवासी स्व. कन्हैया पांडेय के पुत्र अंजनी कुमार पांडेय द्वारा दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में अंजनी कुमार पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान हथुआ शाखा नहर पुल के पास गोपालपुर थाना क्षेत्र के सवनही जगदीश गांव निवासी छोटे खान के पुत्र लाडले खान सहित दो अन्य ने पिकअप वाहन को अचानक बैक कर बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इतना ही नहीं आरोप है कि वाहन से उतर कर आरोपितों ने युवक को घेर लिया और मारपीट की. इधर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है