हथुआ. नप के महारानी मैरेज महल में भाजपा के द्वारा एक दिवसीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यक्रर्ताओं को सक्रिय रहने की अपील की गयी. नगर मंत्री मंटू माेदनवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष संदीप गिरि थे. वक्ताओं में भाजपा अनुसूचित जन जाति के मोर्चा अध्यक्ष रामाजी साह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह, मकसूदन सिंह कुशवाहा आदि ने भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे गांव की ओर चलो अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया. साथ ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. वहीं विपक्षियों को घेरते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास की गति को बढ़ा रही है. इससे पूरे देश में विकास हो रहा है. विरोधियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. बिहार की जनता भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने के मूड में है. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मीरगंज नगर मंत्री ज्योति भूषण ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है