बैकुंठपुर. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बामो मल्लाह टोला स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया. इसका नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह ने किया. इसमें केंद्र एवं राज्य सरकारी की सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर ममता देवी, डॉ हरेंद्र सहनी, अल्हारुदल सहनी, रामाजी सहनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, लालबाबू सिंह, संतोष सिंह, शंभूनाथ पांडेय, इ प्रमोद कुमार सिंह, समाजसेवी विक्रमा राय समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है