भोरे. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर मंगलवार को भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविकाएं और विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर वसीम अकरम ने की. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. डीसीएलआर ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो. इस दौरान बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण है. बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करें और निर्धारित समय के भीतर कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा, मृत या स्थानांतरित लोगों के नाम हटाये जायेंगे और किसी प्रकार की त्रुटि को सुधारा जायेगा. बैठक में बीपीआरओ सुनील कुमार, बीइओ लखींद्र दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नंदिनी कुमारी, विश्राम गुप्ता, राधाकांत तिवारी, नन्हे कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य था कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लें और प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाये रखें. अधिकारियों ने कर्मियों से अपील की कि वे जन-जागरूकता भी बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है