बैकुंठपुर. खजुहट्टी गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में अमरजीत कुमार, शिवचंद राम, विश्वास कुमार, अंकित कुमार, लालबाबू राम, श्याम बहादुर राम, चांदनी कुमारी, शैलेश राम और प्रेमचंद राम शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सात घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद पहले से कोर्ट में विचाराधीन है. शनिवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहा-सुनी हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गयी. बताया गया कि एक पक्ष द्वारा फूस का मकान उजाड़ने की कोशिश की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. इसमें महिला-पुरुष सहित दोनों ओर से लोग घायल हो गये. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, लेकिन पुलिस के लौटने के तुरंत बाद फिर से हिंसक झड़प शुरू हो गयी. पुलिस ने पांच लोगों को कस्टडी में लेकर सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अमरजीत कुमार, शिवचंद राम, विश्वास कुमार, अंकित कुमार और लालबाबू राम को सदर अस्पताल रेफर किया गया. इनके अलावा श्याम बहादुर राम और चांदनी कुमारी की हालत भी नाजुक बतायी जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही पूरे मामले की जांच कर एफआइआर दर्ज की जायेगी. पुलिस का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है