23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बीएसडीसी में 25 को लगेगा जॉब कैंप, 40 पदों पर होगी बहाली

श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 25 जुलाई को बीएसडीसी बरौली में एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जायेगा.

गोपालगंज. जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 25 जुलाई को बीएसडीसी बरौली में एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जायेगा. यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इस जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी स्वातंत्र माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है. कंपनी द्वारा सीनियर फील्ड ऑफिसर (फील्ड वर्क) के कुल 40 पदों पर भर्ती की जायेगी. जिला नियोजनालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गयी है तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच रखी गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹12,500 वेतन के साथ यात्रा भत्ता, इंसेंटिव, इपीएफ एवं इएसआइसी की सुविधा भी दी जायेगी. कार्यस्थल गोपालगंज ही रहेगा तथा यह भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है.

ऑन द स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन

नियोजनालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर जॉब कैंप में उपस्थित हों. अभ्यर्थियों का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी पूर्व से निबंधित नहीं हैं, वे www.ncs.gov.in पोर्टल या जिला नियोजनालय कार्यालय के माध्यम से निबंधन करा सकते हैं. जॉब कैंप के दिन ऑन स्पॉट निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जिला नियोजनालय के जिला रोजगार पदाधिकारी ने जिले के योग्य एवं इच्छुक युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार मेला में भाग लेने की अपील की है. अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय गोपालगंज से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel