22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : डायरिया नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमता वर्धन

जिले में डायरिया नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमता वर्धन किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डायरिया नियंत्रण अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी.

गोपालगंज. जिले में डायरिया नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमता वर्धन किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डायरिया नियंत्रण अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर पांच वर्षों तक के बच्चों वाले घरों में एक ओआरएस पैकेट तथा डायरिया प्रभावित घरों में तीन ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही, ओआरएस बनाने की विधि भी बतायी जायेगी. बैठक में डॉ अशोक कुमार चौधरी (जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी), डीसीएम सत्यम कुमार, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, डाटा ऑपरेटर मितलेश कुमार सिंह सहित सभी एमओआईसी, बीसीएम, बीएमएंडइ व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

ओआरएस पैकेट का होगा वितरण

डीआइओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) के पैकेट निशुल्क बांटे जायेंगे और लोगों को इसे सही तरीके से घोलकर पिलाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. साथ ही, बच्चों में डायरिया की अवधि और गंभीरता को कम करने के लिए जिंक सप्लीमेंट के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

शौच के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी

आमजन को खाना बनाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया जाएगा. सुरक्षित पेयजल के लिए पानी को उबालकर पीने या क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जायेगी. गर्मी और बरसात के मौसम में दूषित पानी और भोजन के कारण डायरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं. यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया जा रहा है जब इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. डायरिया, विशेष रूप से छोटे बच्चों में गंभीर निर्जलीकरण का कारण बन सकता है और यदि समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

मांझा प्रखंड में भी साप्ताहिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक

वहीं, मांझा प्रखंड में साप्ताहिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक एवं एएनएम साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने की. ‘स्टॉप डायरिया’ अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्करों के क्षमता वर्धन प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया, ताकि छूटे व ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण से जोड़ा जा सके.

वजन मशीन, बीपी मापी, एएफएफआइ किट जरूरी

आरआइ दिवसों पर वैक्सीन व लॉजिस्टिक्स आपूर्ति जैसे वजन मशीन, बीपी मापी, एएफएफआइ किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पेड मोबिलाइजर के भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध भुगतान की आवश्यकता पर बल दिया गया. एमआर-1, एमआर-2, जेइ व टीडी टीकाकरण कवरेज को बेहतर करने की रणनीति भी बनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel