थावे. ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरक ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिले में दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन एवं थावे जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा. यह ट्रेन छपरा से 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को कुल नौ फेरों के लिए चलायी जायेगी. इस ट्रेन में एलएसएलआरडी के 1, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 5 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
सोमवार को दोपहर दो बजे छपरा कचहरी से चलेगी ट्रेन
05193 छपरा-उधमपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन छपरा से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह छपरा कचहरी से 14:12 बजे, मशरख से 15:02 बजे, दिघवा दुबौली से 15:34 बजे, थावे से 17:05 बजे, तमकुही रोड से 17:37 बजे, पडरौना से 18:10 बजे, कप्तानगंज से 19:35 बजे, गोरखपुर से 20:55 बजे, जलंधर कैंट से 17:05 बजे, पठानकोट कैंट से 19:10 बजे, कठुआ से 19:50 बजे तथा जम्मूतवी से 21:00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23:05 बजे पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर यह ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह जम्मूतवी से 01:20 बजे, कठुआ से 02:22 बजे, पठानकोट कैंट से 03:10 बजे, जलंधर कैंट से 05:00 बजे, थावे से 04:45 बजे, दिघवा दुबौली से 05:42 बजे, मशरख से 06:15 बजे, छपरा कचहरी से 07:20 बजे प्रस्थान कर छपरा 08:00 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है