हथुआ. हथुआ नगर पंचायत के तीन छठ घाट एवं एक सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए लगभग तीन करोड़ की राशि स्वीकृत कर दिया गया है. जल्द ही योजना का संविदा निकाल कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. शहरी विकास प्राधिकरण के तहत तीनों योजनाओं का कार्य होगा. इसमें पश्चिम मठिया के छठ घाट तथा बरवां कपरपुरा व मठिया के छठ घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. वहीं रतनचक से मुडेरा तथा सवरेंजी पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य होगा. तीन छठ घाटों के लिए दो करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. वहीं एकडेंगा पथ के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. नगर प्रशासन की देख-रेख में दोनों याेजनाओं का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. हथुआ नप कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि उक्त योजनाओं को शुरू करने के लिए जल्द ही संविदा निकाला जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है