गोपालगंज. नगर थाने के बंजारी मुहल्ले में रविवार को जमीन कब्जाने के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस घटना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज कराया गया. परिजनों के अनुसार, बंजारी गांव के निवासी पुनीता देवी और सुभाष राय के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. रविवार को यह विवाद अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. घटना के दौरान एक पक्ष से पुनीता देवी, मैना देवी और शकुंतला देवी घायल हो गयीं, वहीं दूसरे पक्ष से सुभाष राय को गंभीर चोटें आयीं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आयोजन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है