24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओझवलिया में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट, 21 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों पक्ष से मिलाकर कुल 21 लोगों पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों पक्ष से मिलाकर कुल 21 लोगों पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हबीब अंसारी की पत्नी शैफुन नेशा ने आरोप लगाया है कि शाम 4:20 बजे शमशेर अंसारी सहित एक दर्जन लोग उनके दरवाजे पर आये और गाली- गलौज करने लगे. शमशेर अंसारी हाथ में ली ईंट चला दी, जिससे वह बच गयी, लेकिन भतीजा जमालुद्दीन अंसारी के सिर पर लग गया और खून बहने लगा. बचाने आये कयामुद्दीन मियां तो उसे भी लात-मुक्का से मारने लगे. तभी गुस्से में चिल्लाते हुए दाब लेकर बाबूहसन अंसारी ने हबीब मियां के मुंह पर चलाया. इससे उनके ओठ, दांत फट गये और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. रियासत अंसारी,अरबाज अंसारी एवं फैयाजअंसारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से सिराजुद्दीन अंसारी ने अपने ही गांव के क्यामुद्दीन अंसारी सहित नौ लोग पर साजिश के तहत हरवा हथियार से लैस होकर उनके दरवाजे पर आये और गाली देने लगे. मना करने पर अफरोज अंसारी अपने हाथ में लिये तलवार से जान से मारने की नीयत से सिर पर वार कर दिया. तभी रियासत अंसारी ने अपने हाथ में लिये बंदूक से फायर किया, जिससे बाबू हसन अंसारी बाल बाल बच गये. बाबुहसन अंसारी, पत्नी जैनब खातून,भांजी रोशनतारा खातून, भतीजी सना खातून एवं मेरी मां को भी लात-घुसा से मार कर जख्मी कर दिया. घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर सारा सामान तोड़फोड़ कर दिया. गले का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel