26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ सूत्री मांगों को लेकर लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने उठायी आवाज, काला बिल्ला लगाकर किया कार्य, सरकार के प्रति जताया विरोध

गोपालगंज/पंचदेवरी. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय तक में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.

गोपालगंज/पंचदेवरी. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय तक में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. इस दौरान कर्मियों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आवाज भी उठायी. पंचदेवरी के लिपिक विवेक कुमार ने बताया कि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन शुरू हुआ है. संघ द्वारा सरकार के सामने जो मांगें रखी गयी हैं, उसकी अनदेखी की जा रही है. सरकार के इस रवैये से लिपिक संवर्ग के कर्मियों में काफी असंतोष व्याप्त है. समान काम के लिए समान वेतन, प्रोन्नति में पारदर्शिता, समय पर वेतन निर्धारण, स्थानांतरण नीति ने सुधार, पद नाम परिवर्तन की स्पष्ट व्यवस्था तथा संविदा व नियोजित कर्मियों की स्थायीकरण की प्रक्रिया में तेजी सहित अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में संबंधित कर्मियों ने जमकर आवाज बुलंद की. आंदोलन में शामिल कर्मियों ने कहा कि संघ अपनी मांगों को लेकर तब तक आवाज उठाता रहेगा, जब तक सकरार इन मांगों को पूरा नहीं कर देती. हमारी मांगों के प्रति सरकार उदासीन दिख रही है. यही वजह है कि काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया जा रहा है. आंदोलन में शामिल लिपिक संवर्ग के कर्मियों का यह भी कहना था कि भले ही कार्य बहिष्कार नहीं किया जा रहा है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हम सभी अपने मांगों के समर्थन में आवाज उठाते रहेंगे. 25 जून को भी सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर ही कार्य करेंगे. ऋत्विक अंजन, अनिल कुमार, विपिन बिहारी, उमेश दुबे सहित बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के कई अन्य सदस्यों ने भी अपनी मांगों के प्रति सरकार की अनदेखी को लेकर काफी नाराजगी जतायी. इस दौरान प्रखंड व अंचल के लिपिक संवर्ग के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel