गोपालगंज. कलेक्ट्रेट संवर्ग के लिपिक सोमवार से तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर कलेक्ट्रेट संवर्ग के लिपिकों की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह तथा जिला सचिव अशोक कुमार पांडेय ने की. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 23 से 25 जून तक सभी लिपिक काला बिल्ला लगाकर कार्यालय कार्य करेंगे. वहीं लंच अवधि में अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में ही नारेबारी भी करेंगे. जबकि 6 एवं 7 जुलाई को अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्टर परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. मांगों में लिपिकों के वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर सरकार ठोस कदम उठाने, लिपिकों की योग्यता के अनुसार ग्रेड पे में सुधार करने, कलेक्ट्रेट संवर्ग के कर्मियों व उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था करने की मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं. बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक अखिलेश कुमार सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, अनंजय भारती, अब्दुल मनान अंसारी, बबलू कुमार सिंह, मनीष कुमार, विजय कुमार, आकाश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, नूर आलम, गोरख सिंह सहित कई लिपिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है