गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को उत्पाद अधिहरण वादों से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. डीएम ने स्पष्ट किया कि अब भी 872 वाहनों का मूल्यांकन लंबित है, जिसे अति शीघ्र पूर्ण कराया जाये. उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया कि रविवार के दिन भी कार्यालय खोलकर सभी आवश्यक तैयारियां की जाये तथा नीलामी आदेश की स्वीकृति सुनिश्चित की जाये. इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न अधिहरण न्यायालयों में लंबित वादों को शीघ्र निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. बैठक में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है