थावे. स्थानीय प्रखंड के थावे बस स्टैंड पर वर्षों से शौचालय की कमी के कारण यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आम लोगों और व्यवसायियों की लगातार मांग को देखते हुए जिला पार्षद नीलम देवी ने अपने मद से थावे बस पड़ाव पर चार सुलभ शौचालय एवं स्नानघर के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है. यह कार्य लोगों की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. जिला पार्षद के पति ओम प्रकाश राय ने बताया कि यह निर्माण कार्य बेहद आवश्यक था, जिसे जिला पार्षद मद से स्वीकृत कर शुरू किया गया है. शौचालय निर्माण की शुरुआत से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में हर्ष की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है