थावे. प्रखंड के गवंदरी गांव में रविवार की देर शाम सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे. उन्होंने आगामी 20 जून को सीवान के जसौली में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने आम जनता से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचने की अपील की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि, महामंत्री राजू चौबे, अनिकेत सिंह, ओमप्रकाश राय, सुभाष सिंह तोमर, मारकंडेय राय, राजेश साहनी, पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, विजय सिंह, वीरेश सिंह, बुलेट सिंह, अमन शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है