26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माधवालाल उर्स मेले में उमड़ी लोगों की भीड़, चादरपोशी कर मांगीं मन्नतें

हथुआ. हथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित माधवालाल बाबा के मजार पर गुरुवार को उर्स का मेला लगाया गया.

हथुआ. हथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित माधवालाल बाबा के मजार पर गुरुवार को उर्स का मेला लगाया गया. इसमें जिले के दूरदराज के क्षेत्रों के अलावा सीवान, मोतिहारी, बेतिया सहित यूपी, झारखंड व बंगाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मजार पर नेयाज फातया के साथ चादरपोशी की. लोगों ने मन्नतें मांगीं. मुहर्रम के तीन दिन पहले उर्स का मेला लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि बाबा के दरबार में मांगी जाने वाली मन्नतें पूरी होती हैं. हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उर्स के मेले में सपरिवार आते हैं और चादरपोशी करते हैं. मेले को लेकर पिछले एक दशक से दूर दराज के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. वहीं हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक थी. हथुआ की ओर से जाने वाले चार पहिया वाहनों को पोस्टऑफिस के पास रोक दिया गया था. वहीं मीरगंज की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को नहर के समीप रोक दिया जा रहा था, जिससे मजार पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पडे. वहीं मेले में विभिन्न जगहों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी. इसके अलावा मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन व एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने चौकसी बरती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel