मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजौना पथरा गांव में बुधवार को मांझा पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध के एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान मुजौना पथरा गांव निवासी परवेज आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार परवेज आलम साइबर अपराध के कई मामलों में संलिप्त रहा है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. उस पर मांझा थाना सहित गोपालगंज साइबर थाने में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर अपराध पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है