कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सासामूसा के बेदुआ मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शंकर राम के रूप में हुई. बताया जाता है कि शंकर राम सासामुसा से दवा लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे सासामुसा के पास बेदुआ मोड़ पर पहुंचे, तभी तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शंकर राम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाये और वाहन की पहचान व चालक की तलाश शुरू कर दी है. शंकर राम के असामयिक निधन की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी, बच्चे और अन्य परिजन बेसुध हो गये. गांव में शोक की लहर फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है