22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आम तोड़ने के विवाद में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, तीन घायल

श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा जिन बाजार गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मुखिया गायत्री देवी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर पूर्व मुखिया पति नंदजी सिंह द्वारा पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के मगहा जिन बाजार गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मुखिया गायत्री देवी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को लेकर पूर्व मुखिया पति नंदजी सिंह द्वारा पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मगहा जिन बाजार गांव के समीप नंद जी सिंह के निजी खेत में लगे आम के पेड़ से गांव के ही मदन पंडित सहित पांच लोग आम तोड़ रहे थे. इसी दौरान खेत मालिक की पत्नी एवं गांव की पूर्व मुखिया गायत्री देवी ने आम तोड़ने से मना किया. मना करने पर सभी आरोपितों ने एकजुट होकर उन पर धारदार हथियार, लोहे के रॉड, बांस और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गायत्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जब नंदजी सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया, जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गये. इसी दौरान एक और ग्रामीण को भी चोटें आयीं, जिससे कुल तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस संबंध में नंदजी सिंह ने श्रीपुर थाने में मदन पंडित सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि पुलिस मामले में सभी बिंदु पर जांच कर रही है और इलाके में गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.

आम तोड़ने गयी महिला पर जानलेवा हमला, पुत्र की उंगली दांत से काटी

फुलवरिया थाना क्षेत्र के कुंवर बथुआ गांव में आम तोड़ने गयी एक महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़िता की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बाद घायल मां-बेटे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुंवर बथुआ गांव निवासी उमेश चंद्र मिश्रा की पत्नी टुन्नी देवी का आरोप है कि वह अपने बेटे व भतीजी के साथ गांव के बगीचे में आम तोड़ने गयी थी. इसी दौरान गांव की ही शर्मिला कुमारी सहित आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने तीनों पर हमला कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि हमले में उसके बेटे की उंगली को एक आरोपित ने दांत से काट लिया. वहीं, उसके सीने पर बेरहमी से डंडों से वार किया गया. पीड़िता के अनुसार हमलावरों ने उसके सिर पर भी लाठी से जोरदार वार किया जिससे वह अचेत होकर गिर गयी. सिर में गहरी चोट लगने से सुन पड़ गया है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र तथा अंगूठी छीन ली. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel