23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलरों को दिया टास्क, फोर्टिफाइड चावल के बारे में लाभुकों को बताएं

बरौली. प्रखंड सभागार में डीलरों की हुई बैठक में उनको टास्क देते हुए कहा गया कि वे लाभुकों को फोर्टिफाइड चावल के बारे में निश्चित रूप से जानकारी दें.

बरौली. प्रखंड सभागार में डीलरों की हुई बैठक में उनको टास्क देते हुए कहा गया कि वे लाभुकों को फोर्टिफाइड चावल के बारे में निश्चित रूप से जानकारी दें. उनसे ये भी कहा गया कि जो लाभुक उनकी दुकान पर आते हैं, उनको तो समझाना ही है, लाभुकों के घरों तक भी अपनी पहुंच बना कर जानकारी देनी है. यह बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी डीलरों को फोर्टिफाइड चावल के बारे में जानकारी दी गयी. डीलरों को संबोधित करते हुए एमओ ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपनी दुकान पर राशन लेने आये लाभुकों को चावल में मिश्रित दाना फोर्टिफाइड चावल के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करें. सभी डीलर लाभुकों को बताएं कि चावल के साथ मिश्रित दाना फोर्टिफाइड चावल में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 और जिंक जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो एनीमिया और कुपोषण जैसी समस्याओं से निबटने में मदद करते हैं. डीलरों ने भी एमओ द्वारा दिये टास्क को स्वीकार किया. मौके पर डीलर सुभाष सिंह, रिपुसूदन तिवारी, मदन मांझी, हरेंद्र मांझी, विजय सिंह, राजीव द्विवेदी, राजन तिवारी सहित सभी पैक्स अध्यक्ष तथा डीलर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel