भोरे /सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां, बलिवन सागर, टोला सिपाया, भरथीया, खेम मटिहनिया, मतेया, सासामुसा, सिरिसिया, बेलवा समेत विभिन्न बूथों पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने “एक देश, एक संविधान, एक निशान ” का नारा दिया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हुए वीजा-परमिट का विरोध किया. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने बलिदान दिया. मौके पर जिला सह मंत्री चंदन तिवारी, मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, रमेश मांझी, सोमनाथ दुबे, प्रमोद तिवारी, बृजकिशोर सिंह, नीतीश गिरि, रवि तिवारी, आशपूरण राम व कृष्णा मिश्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उधर, भोरे प्रखंड के सिसई मंडल में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. सिसई मंडल के अध्यक्ष अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी, रविकांत पांडेय, अक्षयवर सिंह, केशव चंद्र सिंह, संतोष कुशवाहा कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है