22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : माधोपुर और बरौली में जनता दरबार में विवादों का हुआ निबटारा

बरौली अनुमंडल के माधोपुर व बरौली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. माधोपुर में कुल सात मामले आये, जिनमें से पांच का समाधान मौके पर किया गया, जबकि दो मामलों की सुनवाई अगली बार की जायेगी. वहीं बरौली थाना में नौ मामले आये, जिनमें से छह का निबटारा किया गया.

बरौनी. बरौली अनुमंडल के माधोपुर व बरौली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. माधोपुर में कुल सात मामले आये, जिनमें से पांच का समाधान मौके पर किया गया, जबकि दो मामलों की सुनवाई अगली बार की जायेगी. वहीं बरौली थाना में नौ मामले आये, जिनमें से छह का निबटारा किया गया. इसी दौरान माधोपुर में थानाध्यक्ष दर्पण सुमन की अध्यक्षता में बाजार समिति की बैठक हुई. बैठक में व्यापारी, बुद्धिजीवी, ज्वेलरी दुकानदार और सीएसपी संचालक शामिल हुए. इसमें बाजार में लगने वाले जाम और दुकानों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. सीओ प्रभारी रविभूषण गौरव और थानाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की. साथ ही कहा गया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. अधिकारियों ने दुकानदारों को सड़क की ओर दुकानें फैलाकर न लगाने की सलाह दी, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो. सभी व्यापारियों ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे.

उचकागांव में आधा दर्जन मामलों की हुई सुनवाई

उचकागांव. थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव और सीओ विकेश कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में आधा दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गई. डोरापुर की ममता देवी ने अपनी कास्त भूमि पर भवन निर्माण रोकने का आरोप विपक्षियों पर लगाया, वहीं विपक्षियों ने भूमि को बैनामा से प्राप्त बताया. मामले की अगली तिथि पर सुनवाई तय हुई. परसौनी खास के शिवनाथ महतो ने बताया कि दान में प्राप्त भूमि को उनके पुत्र सुजीत महतो ने चिंता देवी को बैनामा कर दिया है. इस पर सीओ ने दोनों पक्षों को न्यायालय में वाद दायर करने का निर्देश दिया. बरगछिया गांव के चंद्रिका चौधरी ने सरकारी रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप रीता देवी और अली अहमद पर लगाया. सीओ ने तत्काल मिट्टी भराई पर रोक लगा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel