पंचदेवरी/गोपलागंज. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के उदय नारायण तिवारी के पुत्र डॉ पंकज कुमार तिवारी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा इनका चयन किया गया है. अपनी इस सफलता से डॉ पंकज ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. कठिन परिश्रम व निरंतर प्रयास की बदौलत एक नियोजित शिक्षक से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक का सफर तय कर इन्होंने मिसाल कायम की है. सबसे पहले इनका नियोजन भोरे प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरेया में हुआ था. वहां करीब 10 वर्षों तक इन्होंने सेवा दी. अपनी कर्तव्यनिष्ठता व विशिष्ट शिक्षण शैली को लेकर इस कार्यकाल में भी डॉ पंकज तिवारी की शिक्षा जगत में एक अलग पहचान रही. फिर बीपीएससी द्वारा इनका चयन मुजफ्फरपुर में एक इंटर कॉलेज में हुआ. बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक की परीक्षा भी इन्होंने पास की है, जिसकी पोस्टिंग अभी प्रक्रियाधीन है. इसके बाद भी इन्होंने अपनी कोशिश लगातार जारी रखी और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया. डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि धैर्य, आत्मविश्वास, लगन व परिश्रम की बदौलत कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने के बाद शिक्षाविद व लेखक डॉ दुर्गाचरण पांडेय, समाजसेवी आशुतोष पांडेय, शिक्षक अनिल यादव, राजेश पांडेय, अजीत दुबे, कवि संजय मिश्र, अंजनी नंदन पांडेय आदि लोगों ने डॉ पंकज तिवारी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है