गोपालगंज. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर भूमिहार समाज के लोगों ने राजद प्रवक्ता सारिका पासवान द्वारा वीर ब्रह्मेश्वर मुखिया के कथित अपमान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. “वीर ब्रह्मेश्वर अमर रहें ” के नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और प्रवक्ता सारिका पासवान का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भूमिहार समाज एक जागरूक और बुद्धिजीवी समाज है जो किसी समुदाय का अपमान नहीं करता, लेकिन अगर किसी ने हमारे समाज के नायक का अपमान किया, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के अपमान का विरोध करने के बजाय चुप्पी साधकर समर्थन किया है. प्रदर्शनकारियों ने राजद पर बिहार में हुए कई नरसंहारों और जंगलराज के लिए सीधे तौर पर लालू यादव को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बारा, बथानी टोला, लक्षमणपुर बाथे, सेनारी, मियापुर, दलचक बहौरा, बेलछी और शंकर बीघा जैसे नरसंहारों का हवाला देते हुए कहा कि ये सभी घटनाएं राजद शासन के दौरान हुई थीं. कार्यक्रम में आलोक राय, वाल्मीकि कुमार, सोनू सिंह, अमरजीत शाही, सुभाष राय, पवन सिंह, अभय सिंह, जाटा शंकर सिंह, अंकित ठाकुर समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है