24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : आपदा के दौरान अब नहीं कटेगी बिजली, कुचायकोट से जुड़ेगी शहर की आपूर्ति व्यवस्था

gopalganj news : बिजली आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को मजबूत कर रही बिजली कंपनी

गोपालगंज. पिछले दिनों लगातार आयी आंधी और बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी थी. तेज हवा के चलते कई जगह ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गये और पेड़ों के गिरने से बिजली के तार टूट गये, जिससे कई इलाकों में तीन-तीन दिनों तक आपूर्ति ठप रही.

हालांकि, विभाग ने युद्धस्तर पर मेंटेनेंस कार्य करते हुए स्थिति को सामान्य कर दिया है. अब बिजली कंपनी ऐसी आपदा की पुनरावृत्ति की स्थिति में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर रही है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहर को बिजली देने वाले हजियापुर पावर सब स्टेशन और अरार पावर सब स्टेशन एक-दूसरे से कुछ हद तक जुड़े हुए हैं. अरार सब स्टेशन के आसपास पेड़ों की अधिकता के कारण आंधी में पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हो जाती है. इस स्थिति में हजियापुर से भी सप्लाइ एहतियातन बंद करनी पड़ती है. अब कंपनी ने व्यवस्था की है कि हजियापुर सब स्टेशन को कुचायकोट फीडर से जोड़ा जाये, ताकि आपात स्थिति में वहां से बिजली टैप कर शहर को सप्लाइ दी जा सके.

डेढ़ साल पहले किया गया था ट्रायल

बिजली कंपनी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले इस वैकल्पिक योजना पर ट्रायल किया गया था. उस समय एनएच के किनारे पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित हो गयी थी, तब कुचायकोट फीडर से टैपिंग कर बिजली बहाल की गयी थी, जिसमें डेढ़ से दो घंटे का समय लगा था. अब इसे स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है, जिससे न्यूनतम समय में आपूर्ति चालू की जा सके.

शनिवार को भी चला मेंटेनेंस कार्य

शनिवार को भी गोपालगंज बिजली सब-डिवीजन के अंतर्गत कई इलाकों में मेंटेनेंस का कार्य किया गया. थावे और मांझा प्रखंड के कुछ गांवों में मरम्मत कार्य हुआ. बिजली कंपनी के अनुसार, एक क्षतिग्रस्त बिजली पोल को बदला गया. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel