22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: आप गरीब है तो सरकार देगी पेंशन, ब्लॉक में 28 मार्च तक लगेगा स्पेशल कैंप

Exclusive: गोपालगंज के प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है. इस शिविर में लोगों को जन कल्याणकारी सेवायें दी जायेंगी.

Exclusive: सत्येंद्र पांडेय/ गोपालगंज के प्रखंड मुख्यालयों में 28 मार्च तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा गया है. जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी सेवायें प्रदान की जायेंगी. लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के वैसे पेंशनधारी जो बीपीएल परिवार से हैं, उनका बीपीएल से संबंधित सूचना प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पेंशनधारियों की मृत्यु से संबंधित सूचना को अपडेट करते हुए पेंशन बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर शिविर की कार्य योजना से अवगत कराएंगे एवं आवश्यक निर्देश देंगे. साथ ही संबंधित कर्मियों को इस शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे.साथ ही शिविर में उपस्थित होने वाले आवेदकों,पेंशनधारियों को बैंक खाता पुस्तिका, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र-बीपीएल (यदि लागू हो) एवं अन्य दस्तावेज की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने के लिए सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

मृत्यु अनुदान योजना की शिकायतों का होगा निबटारा

तीनों मृत्यु अनुदान योजना यथा-राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले लाभुक से आवेदन पत्र प्राप्त कर योजना से आच्छादित किया जाएगा एवं इन योजनाओं के लाभुकों की शिकायतों का निवारण भी किया जायेगा.

लाभुकों से आधार सिडिंग का लिया जायेगा पत्र

वैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी जिनका बैंक खाता आधार सीडेड नहीं है, वैसे लाभुकों से आधार सिडिंग के लिए सहमति पत्र प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई भी की जायेगी. शिविर स्थल पर संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन पत्र, शिकायत प्रपत्र एवं आधार सिडिंग से संबंधित प्रपत्रों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

जन प्रतिनिधियों से लिया जायेगा सहयोग

बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर इस शिविर के आयोजन एवं शिविर में निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देंगे एवं उनसे भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का अनुरोध करेंगे. शिविर के आयोजन से संबंधित रोस्टर तैयार कर आदेश की प्रति सभी संबंधित को उपलब्ध कराई जाएगी. निर्गत आदेश में पर्याप्त संख्या में सुयोग्य कर्मियों यथा-पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र एवं पंचायत सचिव आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जन सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश

शिविर में धूप से बचाव, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. वही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ संबंधित थाना से समन्वय स्थापित कर पुरुष-महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराएंगे. शिविर में प्राप्त उपलब्धि से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Exclusive: एमआईटी बनेगा तिरहुत का खेल हब, तेरह एकड़ में तैयार होगा प्रमंडलीय खेल मैदान

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel