गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव में गुरुवार को खेत में काम कर रहे किसान की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक गौसिया गांव के निवासी मोफिल यादव का पुत्र इंदर देव यादव था. जानकारी के अनुसार, इंदरदेव यादव अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहा लूज हाइ टेंशन तार अचानक नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में वे आ गये. करेंट लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही मांझा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है