थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव में पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दो हजार रुपये छीन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बेदुटोला गांव के पूना राम ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनका 12 वर्षीय पुत्र मनोहर राम घर के बगल में खेल रहा था. इसी दौरान उनके पड़ोसी सुनील मांझी गाली-गलौज करते हुए उनके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे. हल्ला सुनकर जब वे बचाने आये, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दो हजार रुपये छीन लिये. पूना राम ने प्राथमिकी में अपने पड़ोसी सुनील मांझी को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है