कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर ससुर और बहू के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रामरक्षा प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह अपनी एक कट्ठा दो धुर जमीन की जुताई करा रहे थे. उसी दौरान राजेश प्रसाद सहित सात लोग वहां पहुंचे और ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे उनके घुटने और सीने में चोट आयी. आरोप है कि राजेश प्रसाद ने टांगी से उनके घुटने पर वार किया, जिससे उनका पैर कट गया और काफी खून बहा. पीड़ित ने बताया कि आरोपिताें ने मिलकर उनके ट्रैक्टर और खपड़ा वाले मकान पर भी लाठी-डंडे से हमला कर नुकसान पहुंचाया. जब बहू श्रीकांति देवी उन्हें बचाने आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी और उसके गले से सोने की चेन छीन ली गयी. साथ ही सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मोटर को भी उठा ले गये. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है