थावे. थाना क्षेत्र के रिखईटोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट एक दिव्यांग युवक दीपक कुमार महतो और उसकी मां घायल हो गयी. पीड़ित ने थावे थाने में अर्जुन सहनी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दीपक ने आरोप लगाया कि वह शाम को अपने दरवाजे पर बैठा था, तभी उसके पट्टीदार अर्जुन सहनी बाइक से आये और बिना कारण मारपीट करने लगे. विरोध करने पर उसकी मां को भी पीटा गया. आरोप है कि आरोपित ने घर का मुख्य गेट काटकर अंदर प्रवेश किया और महिलाओं के साथ भी मारपीट की. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दीपक ने बताया कि वह दिव्यांग है, बावजूद इसके उसे बेरहमी से पीटा गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है