23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी गिराने के विवाद में मारपीट, युवती गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवालिया गांव में मंगलवार की सुबह पानी गिराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवालिया गांव में मंगलवार की सुबह पानी गिराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ढोढवालिया गांव निवासी रामपुकार राम का अपने पड़ोसियों से पानी गिराने को लेकर विवाद हो गया. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाइ शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने रामपुकार राम की पुत्री निभा कुमारी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निभा कुमारी को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल युवती का इलाज जारी है. वहीं, पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित शिकायत कुचायकोट थाना में देने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel