गोपालगंज. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बलिवन सागर गांव के निवासी मदन लाल मांझी का अपने पड़ोसियों से पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को यह विवाद हिंसक हो उठा, जब दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर मदन लाल मांझी, उनकी पत्नी कोमल देवी और पुत्री ममता कुमारी पर हमला कर दिया. तीनों को मारपीट में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है