गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बेलवनवा गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी लेन-देन को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचायीं. बीच-बचाव करने पहुंचे अरविंद कुमार को भी मारपीट में घायल कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से दोनों घायलों को जयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है