थावे. बुधवार की देर शाम गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर थावे थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान की जानकारी मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और बीमा आदि की जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन करने वाले छह वाहन चालकों से छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वाहन जांच अभियान के दौरान एएसआइ नीरज कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है