थावे. बिजली विभाग की टीम ने थाने के रिखईटोला, चितुटोला और विदेशीटोला गांवों में छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जांच के दौरान पता चला कि बकाया राशि के कारण कनेक्शन काटे जाने के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर को बाइपास कर अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली की चोरी की है. बिजली जेइ अविनाश कुमार के अनुसार, रिखईटोला के विजय कुमार सोनी पर 34,644 रुपये, विदेशीटोला के बबलू सिंह पर 25,855 रुपये, अशोक कुमार सिंह पर 31,867 रुपये और लखन लाल प्रसाद पर 1,01,873 रुपये का जुर्माना कर प्राथमिकी करायी गयी है. छापेमारी दल में मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मांझी, उमेश कुमार सिंह, अरविंद चौधरी और राहुल कुमार यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है