26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवापुर पुर्दिल टोला में बुजुर्ग की हत्या के मामले में सात पर प्राथमिकी, चार धराये, परिजनों ने पट्टीदारों पर लगाया हमला कर हत्या करने का आरोप

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर पुर्दिल टोला गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मांझा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर पुर्दिल टोला गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मांझा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृतक की पतोहू निक्की देवी के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में निक्की देवी ने बताया कि बीते 15 जुलाई को उनके ससुर रामलोचन गोड़ अपने दरवाजे पर गाय को खिला रहे थे. तभी पट्टीदार संजय साह समेत अन्य लोगों ने लाठी, डंडा और चाकू से उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रामलोचन गोड़ जमीन पर गिर पड़े. उन्हें बचाने आये उनके पुत्र संतोष कुमार पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. घटना के बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रामलोचन गोड़ को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके बेटे संतोष कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. निक्की देवी के बयान पर संजय साह, सुचून देवी, सोनू कुमार, रंजन कुमार, अंगद साह, प्रिंस साह और अमित साह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंजन साह, अंगद साह, संजय साह और सुचून देवी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel