विजयीपुर. विजयीपुर के बिजली जेइ अमित कुमार ने दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर तीन लोगों पर चोरी से बिजली जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेइ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धोबवल गांव के मैनुदीन मियां का बिजली बकाया जमा नहीं करने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था. लेकिन वे चोरी चुपके बिजली जला रहे हैं. इस पर उनपर 21166 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं मुसेहरी बाजार के विजय कुमार पर बिजली चोरी को लेकर 14968 तथा मैरून नेशा पर 4420 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है