बरौली. देवापुर गंडक नदी में शनिवार की सुबह मिले रवीश पटेल की मौत के बारे में मृतक के पिता परमेश्वर पटेल ने थाने में बेटे की हत्या साजिश के तहत कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे बेटे की हत्या की गयी है और उसमें साजिश रची गयी है. वहीं मृतक के बड़े भाई विजय पटेल ने बताया कि मेरे भाई की पहले कुछ लोगों से दोस्ती थी, बीच में यह दोस्ती समाप्त हो गयी थी लेकिन अचानक जिस दिन मेरे भाई का शव मिला उसके एक दिन पहले वे लोग मेरे भाई के साथ देखे गये. अचानक से उन लोगों से दोस्ती होना और साथ देखा जाना संदेह पैदा कर रहा है. विदित हो कि देवापुर के उपसरपंच परमेश्वर पटेल के बेटे वेल्डिंग दुकान संचालक रवीश कुमार का शव गंडक नदी में बांध के किनारे शनिवार को देखा गया. रवीश का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी सी फैल गयी. घटनास्थल पर रवीश की बाइक, चप्पल, मोबाइल आदि सभी कुछ मिल गये. उधर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कथित रूप से रवीश द्वारा आत्महत्या किये जाने की पूर्व उसकी स्वीकारोक्ति शेयर होती रही. जिसको भी यह सूचना मिली, वह उसे शेयर करता रहा, यहां प्रश्न है कि अगर रवीश ने स्वयं से आत्महत्या करने की बात लिखी थी, तो जिनको यह सूचना मिली वे रवीश से मिले क्यों नहीं. अगर वे रवीश से मिलकर उसकी कथित समस्याओं को समझ कर उसे डिप्रेशन से निकालते, डॉक्टर के पास ले जाते, तो शायद रवीश जिंदा होता. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या, दोनो एंगल से जांच कर रही है. रवीश के पिता और भाई का कहना है कि रवीश एक हिम्मती लड़का था, वह आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जो भी होगा वह सामने आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है