27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबीमुक्त पंचायत अभियान में 70 मरीजों में बांटे गये फूड बास्केट

बैकुंठपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में सोमवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत 70 मरीजों के बीच टीबी अलर्ट इंडिया संस्था द्वारा प्रदत्त फूड बॉस्केट का वितरण किया गया.

बैकुंठपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में सोमवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत 70 मरीजों के बीच टीबी अलर्ट इंडिया संस्था द्वारा प्रदत्त फूड बॉस्केट का वितरण किया गया. वितरण कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ शशि शेखर, डॉ मनीष कुमार, कामरान अहसन, एसटीएस संजय कुमार, एसटीएलएस हर्षवर्धन कुमार , अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार सिंह और राजन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टीबी रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी. डॉ शशि शेखर ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बलगम में खून, बुखार, वजन घटना जैसे लक्षण टीबी के संकेत हो सकते हैं. विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, मधुमेह, एचआइवी, किडनी रोगी, मलिन बस्ती में रहने वाले और धूम्रपान करने वालों की जांच जरूरी है. स्वास्थ्य कर्मियों ने आम जनता से अपील की कि वे आगे आकर टीबी की जांच कराएं और “टीबी मुक्त भारत” अभियान में सहयोग दें. डॉ सिंह ने बताया कि एक संक्रमित व्यक्ति एक वर्ष में 10 से 15 लोगों को टीबी से संक्रमित कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel