गोपालगंज. बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किये जाने के बाद कंपार्टमेंटल तथा विशेष परीक्षा का फाॅर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल तक है. यदि छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा के एक या दो विषय में फेल हो गये हैं, तो वे कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरेंगे. वहीं जिन छात्र किसी कारण से पूरी परीक्षा ही छोड़ दी थी, वे विशेष परीक्षा का फॉर्म भरेंगे. मई महीने में कंपार्टमेंटल तथा विशेष परीक्षा का फॉर्म भरा जायेगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 8 अप्रैल तक अंतिम तिथि है. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा, और छात्रों को बीएसइबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard online.bihar.gov.in पर जाना होगा और संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद छात्रों को अपना परीक्षा विवरणिका, रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी. इसके बाद छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि बीते 25 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद से एक अप्रैल से कंपार्टमेेंटल परीक्षा, विशेष परीक्षा तथा स्क्रुटनी के लिये आवेदन शुरु कर दिया गया.
आठ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए भी कर सकेंगे आवेदन
यदि छात्र इंटरमीडिएट के परीक्षा में मिले प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, तो स्क्रूटनी के लिए ओवदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी का विकल्प केवल उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में एक या अधिक विषयों में कम अंक प्राप्त किये हैं और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं. स्क्रूटनी आवेदन भी ऑनलाइन किया जायेगा और छात्रों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि किसी छात्र को स्क्रूटनी के बाद अंकों में वृद्धि मिलती है, तो उसे नयी मार्कशीट के साथ अपडेट रिजल्ट मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है