बरौली. राज्य खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम की शुरुआत बरौली में हुई. इससे पहले विद्यालय एवं सीआरसी स्तर पर यह कार्यक्रम संपन्न कराया जा चुका है. अब पांच से आठ जुलाई तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. बरौली हाइस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीइओ अनिल कुमार सिंह और विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना और राष्ट्रगान के साथ की गयी. प्रखंड के सभी 24 संकूलों से छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया. इसमें क्रिकेट थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़ और 600 मीटर दौड़ शामिल रहे. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में लोकेश कुमार, शुभम कुमार यादव, आकाश कुमार, शहजाद अली, तारकेश्वर कुमार, सत्यम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, आयुष कुमार, खतीजा खातून, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार यादव, अमीषा कुमारी, पिंकी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी, रूबीना खातुन, दीपीका कुमारी, राहुल कुमार, आजाद अंसारी, विकास कुमार, मुन्नी कुमारी, दीपा कुमारी, काजल कुमारी, गोविंदा कुमार, रोहित कुमार, बंटी कुमार, गुड़िया कुमारी, अमृता कुमारी, मनीषा कुमारी, रोशनी कुमारी, अंशु कुमारी, रिंकी कुमारी, जुली कुमारी और आलिया परवीन शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में एचएम मोहिबुल हक, अशरफ अली, बीरेन्द्र कुमार पांडेय, प्रदीप तिवारी, शैलेश कुमार, पंकज कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है